Monday, December 31, 2018

आ जाओ जिंदगी में नए साल की तरह



ग़ज़ल

गुज़रो न बस क़रीब से ख़याल की तरह
आ जाओ ज़िंदगी में नए साल की तरह

कब तक किसी दरख़्त-से तने रहोगे तुम
झुक कर गले मिलो कभी तो डाल की तरह

आँसू छलक पड़ें न फिर किसी की बात पर
लग जाओ मेरी आँख से रूमाल की तरह

ग़म ने निभाया जैसे वैसे तुम निभाओ ना
मत साथ छोड़ जाओ अच्छे हाल की तरह

बैठो वफ़ा की बज़्म में भी दो घड़ी हुज़ूर
उठते हो बार-बार क्यों सवाल की तरह

अचरज करुँ "किरण" मैं जिसको देख उम्र-भर
हो जाओ ज़िंदगी में उस कमाल की तरह
- डॉ कविता'किरण'

Monday, November 12, 2018

एक मुक्तक

अना  को भूल के दुश्मन का एहतराम करें
भला किसी को कहाँ तक हमीं सलाम करें
अजब है रस्म निभाना भी मुस्कुराना भी
चलो वफाओं का किस्सा यहीं तमाम करें
-कविता किरण

Friday, November 2, 2018

"मी टू" पर एक विचार


"मी टू"
-----------
मुझसे किसी ने कहा आप एक जागरूक एवम ज़िम्मेदार महिला होने के साथ-साथ एक कलमकारा भी हैं। इस नाते "मी टू" पर आप भी कुछ कहिये। सच तो ये है मैं अधिकांशतया विवादित मुद्दों पर बोलने और लिखने से बचने का प्रयत्न करती रही हूं। कारण..एक अंतहीन-सी बहस शुरू हो जाती है  जिसका कभी कोई स्पष्ट और ठोस निष्कर्ष नहीं निकल पाता।
फिर भी इतना कहूँगी कि किसी भी स्त्री का, किसी भी परिस्थिति में अपने साथ दुराचार या दुर्व्यवहार होने पर उसका उस वक़्त मौन रह जाना या प्रतिरोध न करना उसकी दो स्थितियों को दर्शाता है। या तो वह निजी स्वार्थ के वश है या फिर किसी कारण विवश है। जिसकी साक्षी वह स्वयम होती है। अतः "मी टू" के दायरे में कौन आता है और कौन इसके अधिकारों के उपयोग करने का अधिकारी है। यह तो कानून ही तय कर सकता है। क्योंकि हर पुरुष बुरा नहीं होता और हर स्त्री विवश नहीं होती।
आप सहमत या असहमत होने का अधिकार रखते हैं।
पुराने ज़ख़्म उघाड़े जा रहे हैं
कई पापी पछाड़े जा रहे हैं
कुदाली हाथ मे "मी टू" की लेकर
गड़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं
©कविता"किरण

Monday, October 29, 2018

ओ हेलो !!! . .मी टू पर एक नज़्म


"लड़कों से"

ओ हैलो!!!

लड़की अगर हंस के बोल दी
तो क्या समझते हो
तुम्हारे जाल में फंस गयी ??

पहले डिनर
फिर पिक्चर
और फिर.....

क्या 
समझते क्या हो तुम 
अपने आपको हुम्म

तुम्हें क्या लगता है..?
लड़कियां बस 
यूँ ही हैं..!?

जो तुम्हारे
स्टाइलिश गेट-अप
फंकी हेयर स्टाइल
भरे हुए वॉलेट और
क्रेडिट कार्ड्स देखकर
इम्प्रेस हो जाएँगी..?

और तुम्हारे एक इशारे पर 
तुम्हारी महंगी कार में 
तुम्हारे बगल वाली सीट पर
आकर बैठ जाएँगी?

सुनो
अगर सचमुच 
तुम ऐसा सोचते हो न
तो अब बदल दो
अपनी सोच को

क्योंकि
आधुनिक दिखने वाली
हर कामकाजी लड़की
ओपन माइंडेड या
ईज़ी अवेलेबल नहीं होती

वो करती है कोशिश केवल
ज़माने के साथ चलने की
ख़ुद को बदलने की
इक्कीसवीं सदी के साँचे में
ढलने की

क्योंकि
उसके भी कुछ सपने हैं
कुछ अपने हैं
जिनके सामने वो खुद को
साबित करना चाहती है

दिखाना चाहती है कि
वो किसी मामले में लड़कों से
कम नहीं हैं
और रखती है अपना एक 
अलग अस्तित्व

अगर सच में तुमको अपने
लड़के होने पर गर्व है न!
तो अपना दिल बड़ा और 
दिमाग़ खुला रक्खो

लड़की के सच्चे दोस्त बनो
उसकी इज़्ज़त करो
उसे अपनी ख़ुद की पहचान बनाने में
उसकी मदद करो

दिलाओ सुरक्षा का
एक ऐसा एहसास
जिसके लिए उसे हमेशा से
डराया जाता रहा है
सावधान किया जाता रहा है

उसे महसूस करने दो
खुली हवाओं की ताज़गी
भर लेने दो अपने भीतर
एक विश्वास
उड़ने दो बेख़ौफ़नआकाश में 
एक आज़ाद परिन्दे की तरह

क्यूंकि हर लड़की के
कुछ सपने होते हैं
और होते हैं कुछ अपने 

जिनके सामने वो 
साबित करना चाहती है खुद को
अपने होने को !!!
 -कविता "किरण"

Monday, October 22, 2018

एक ग़ज़ल समआत फरमाएँ-






जाने क्या कुछ नहीं कहा मुझको
वो समझता है जाने क्या मुझको

उसकी नज़रें अजब तराजू हैं
दोनों पलड़ों में है रखा मुझको

हर मरज की दवा थी जिसके पास

दे गया दर्द का पता मुझको

यक ब यक आज मेरा साया ही
धूप में छोड़ चल दिया मुझको

हर किसी से उलझती रहती हूं
इन दिनों जाने क्या हुआ मुझको

मैँ "किरण" तीरग़ी की ख़्वाहिश हूं
आज ही ये पता चला मुझको

©-कविता "किरण"


Friday, June 15, 2018

हमारे हाथ में कुछ आईने है



मित्रो आज एक लम्बे अरसे बाद आप सबसे मुखातिब हो रही हूँ अपनी इस बेहद मक़बूल रचना के साथ -
ग़ज़ल ( "कुछ तो है" प्रकाशित संग्रह से )




सभी चेहरा छुपाते फिर रहे हैं
हमारे हाथ में कुछ आईने है

खिलाडी तुम पुराने ही सही पर
हमारे पैंतरे बिलकुल नए हैं

अभी लब पर लिए हैं प्यास लेकिन
कभी हम भी तो इक दरिया रहे हैं

हमारा दिल है वो तनहा मुसाफिर
कि जिसके साथ ग़म के काफिले हैं

निगाहे -तीर से तल्ख़े -ज़बाँ तक
निशाने हम पे सब साधे गए हैं

मुहब्बत की नज़र से इनको देखो
जो क़तरे हैं कभी दरिया रहे हैं

कोई मुश्किल इन्हें कब तोड़ पाई
हमारे हौसले ज़िद्दी बड़े हैं

हमारी मौत का ज़िंदा हैं सामां
तुम्हारी आँख के जो मयकदे है

कलेजे में हुई महसूस ठंडक
तुम्हारे लफ्ज़ या ओले पड़े हैं

"किरण" जो दिल के हैं काले वही बस
तरक्की देखकर तेरी जले हैं

©कविता "किरण"

Sunday, August 4, 2013

Namaskar mitron! aagami 13 aug se 28 aug 2013 tak main pandrah divseey videsh(UK) kavy- yatra par rahungi....




             प्रिय मित्रों! यू.के में दिनांक 13 से 27 अगस्त, 2013 तक अंतर्राष्ट्रीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इस कवि सम्मेलन में मुझे भी कविता पाठ करने के लिए भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् (ICCR) की ओर से भेजा जा रहा है। वहां रह रहे सभी भारतीय मित्रों का स्वागत है-
my uk Mobile number will be 00 44 7405 155881
 My uk kavi sammelan schedule is given below ........
. 14-Aug-13 Wednesday Arrival BELFAST
15-Aug-13 Thursday INDEPENDENCE DAY & BELFAST KAVI SAMMMELAN 16-Aug-13 Friday Return to London. London Sightseeing
17-Aug-13 Saturday London Sightseeing & UK HINDI SAMITI KAVI SAMMELLAN AT NEHRU CENTRE
18-Aug-13 Sunday INDEPENDENCE DAY AT OSTERLEY
19-Aug-13 Monday SIGHT SEEING OF LONDON and Poets move to Slough early evening
20-Aug-13 Tuesday Kavi Sammellan at Slough 11am and Poets move to Blackpool 21-Aug-13 Wednesday Visit to Lake District Wordsworth birth place, Grassmere 22-Aug-13 Thursday Liverpool sight seeing & Kavi Sammellan at LIVERPOOL 23-Aug-13 Friday Manchester sightseeing & Kavi Sammellan at BOLTON ** 24-Aug-13 Saturday KAVI Sammellan at Wolverhampton
25-Aug-13 Sunday Visit Stratford upon Avon enroute to Kavi Sammellan at Cardiff 26-Aug-13 Monday Kavi Sammellan at Nottingham
27-Aug-13 Tuesday Trip to Sir Issac Newton birth place Woolthorpe Manor,

28-aug-13Grantham To Terminal 4 For late evening departure.

Thursday, April 4, 2013

Watch me on SAB tv in prog WAH WAH KYA BAT HAI on 6.4.13 saturday at 10 pm...:-))

नमस्कार मित्रों! ६ अप्रैल 2013 शनिवार को रात 10 बजे सब टीवी के कार्यक्रम “वाह वाह क्या बात है” में आप मेरा काव्यपाठ अवश्य देखें/सुनें..उक्त तिथि को .मैं बाराबंकी के मुशायरे में शिरकत करने की वज़ह से अपना कार्यक्रम नहीं देख पाऊँगी अतः आप देखकर अपनी अमुल्य प्रतिक्रियाओं और सुझावों से मेरा उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन करें..आभार

Friday, February 22, 2013

मुहब्बत का ज़माना आ गया है ....

मुहब्बत का ज़माना आ गया है 
गुलों को मुस्कुराना आ गया है 
नयी शाखों  पे देखो आज फिर वो 
नज़र पंछी पुराना आ गया है  

जुनूं को मिल गयी है इक तसल्ली
वफाओं का खज़ाना आ गया है

उन्हें भी आ गया नींदे उडाना
हमें भी दिल चुराना आ गया है

छुपाया था जिसे हमने हमी से
लबों पर वो फ़साना आ गया है

नज़र से पी रहे हैं नूर उसका
संभलकर लडखडाना आ गया है

मुहब्बत तो सभी करते हैं लेकिन 
 

हमें करके निभाना आ गया है

हमें तो मिल गया महबूब का दर
हमारा तो ठिकाना  आ गया है

हम अपने आईने के रु-ब-रु हैं
निशाने पर निशान आ गया है

अँधेरा है घना हर और तो क्या
"किरण"को झिलमिलाना आ गया है
 -डॉ कविता"किरण"

Friday, December 21, 2012

उस दिन के लिए तैयार रहना..तुम!!!!




तुम पूरी कोशिश करते हो
मेरे दिल को दुखाने की
मुझे सताने की
रुलाने की
और इसमें पूरी तरह कामयाब भी होते हो---
सुनो!
मेरे आंसू तुम्हे
बहुत सुकून देते हैं ना!
तो लो..
आज जी भर के सता लो मुझे
देखना चाहते हो ना !
मेरी सहनशक्ति की सीमा!!
तो लो..
आज जी भर के
आजमा लो मुझे
और मेरे सब्र को
पर हाँ!
फिर उस दिन के लिए तैयार रहना
कि जिस दिन 
मेरे सब्र का बाँध टूटेगा
और बहा ले जायेगा तुम्हे
तुम्हारे अहंकार सहित 

इतनी दूर तक--
कि जहाँ तुम
शेष नहीं बचोगे 

मुझे सताने के लिए
मेरा दिल दुखाने के लिए
मुझे आजमाने के लिए
पड़े होंगे पछतावे और 
शर्मिंदगी की रेत पर कहीं
अपने झूठे दम्भ्साहित
  एकदम अकेले--
उस दिन के लिए
तैयार रहना--
तुम !-
----डॉ कविता"किरण"---


Sunday, November 11, 2012

बेवफा बावफा हुआ कैसे..........


बेवफा बावफा हुआ कैसे
ये करिश्मा हुआ भला कैसे

वो जो खुद का सगा न हो पाया
हो गया है मेरा सगा कैसे

जब नज़रिए में नुक्स हो साहिब
तो नज़र आएगा ख़ुदा कैसे

सो गया हो ज़मीर ही जिसका
वो किसी का करे भला कैसे

तूने बख्शा नहीं किसी को जब
माफ़ होगी तेरी ख़ता कैसे

जब कफस में नहीं  था दरवाज़ा
फिर परिंदा  हुआ रिहा कैसे

कितने हैरान हैं महल वाले
कोई मुफ़लिस यहाँ हंसा कैसे

चाँद मेहमान है अंधेरों का
चुप रहेगी 'किरण' बता कैसे
 कविता'किरण'

Friday, September 28, 2012

मुक़द्दर से न अब शिकवा करेंगे........

मुक़द्दर से  न अब शिकवा  करेंगे
न छुप छुपके सनम  रोया करेंगे 


दयारे-यार में लेंगे पनाहें
दरे-मह्बूब पर सजदा करेंगे


हमीं ने ग़र शुरू की है कहानी
हमीं फिर ख़त्म ये किस्सा करेंगे 


जिसे ढूँढा ज़माने भर में हमने 
कहीं वो मिल गया तो क्या करेंगे  

कहा किसने ये तुमसे उम्र-भर हम
तुम्हारी याद में तडपा करेंगे

 
न होगा हमसे अब ज़िक्रे-मुहब्बत  
वफ़ा के नाम  से तौबा करेंगे

 खता हमसे हुयी आखिर ये कैसे 
अकेले बैठकर सोचा करेंगे

कि इस तर्के-तआलुक़ का सितमगर
किसी से भी नहीं चर्चा करेंगे

हयाते- राह में सोचा नहीं था
हमारे पाँव भी धोखा करेंगे

ज़माना दे'किरण'जिसकी मिसालें
क़लम में वो हुनर पैदा करेंगे

-कविता'किरण'

Friday, July 6, 2012

सितारे टूटकर गिरना हमें अच्छा नहीं लगता ....

सितारे टूटकर  गिरना हमें  अच्छा नहीं लगता 
गुलों का शाख से झरना हमें अच्छा नहीं लगता 

सफ़र इस जिंदगी का यूँ  तो है  अँधा सफ़र लेकिन  
उमीदें साथ हैं  वरना  हमें अच्छा नहीं लगता 

थे ताज़ा  जब तलक हमको  किसी की याद आती थी  
पुराने  ज़ख्म का भरना हमें अच्छा नहीं लगता 

हमारा नाम भी शामिल हो अब बेखौफ बन्दों में 
जहाँ  से इस  कदर डरना हमें अच्छा नहीं लगता 

मुहब्बत हम करें तेरी इबादत  सोचना भी मत 
तुम्हारा ज़िक्र भी  करना हमें अच्छा नहीं लगता 

भला हो  या बुरा अब चाहे जो होना है हो जाये 
''किरण" ये रोज़ का मरना  हमें अच्छा नहीं लगता
*********
डॉ कविता 'किरण''


Sunday, May 20, 2012

मिलता नहीं है कोई भी गमख्वार की तरह.....

मिलता नहीं है कोई भी गमख्वार की तरह
पेश आ रहे हैं यार भी अय्यार की तरह

मुजरिम तुम्ही नहीं हो फ़क़त जुर्म-ए-इश्क के
हम भी खड़े हुए हैं गुनहगार की तरह

वादों का लेन-देन है, सौदा है, शर्त है
मिलता कहाँ है प्यार भी अब प्यार की तरह

ता-उम्र मुन्तज़िर ही रहे हम बहार के
इस बार भी न आई वो हर बार की तरह

अहले-जुनूं कहें के उन्हें संग-दिल कहें
मातम मना रहे हैं जो त्यौहार की तरह

यादों के रोज़गार से जब से मिली निजात
हर रोज़ हमको लगता है  इतवार की तरह

पैकर ग़ज़ल का अब तो 'किरण' हम को कर अता
बिखरे हैं तेरे जेहन में अश'आर की तरह
************************
-कविता'किरण'.


Tuesday, May 1, 2012

मत समझिये कि मैं औरत हूँ, नशा है मुझमें....

मत समझिये कि मैं औरत हूँ, नशा है मुझमें
माँ भी हूँ, बहन भी, बेटी भी, दुआ है मुझमे

हुस्न है, रंग है, खुशबू है, अदा है मुझमे
मैं मुहब्बत हूँ, इबादत हूँ, वफ़ा है मुझमे

कितनी आसानी से कहते हो कि क्या है मुझमें
ज़ब्त है, सब्र-सदाक़त है, अना है मुझमें

मैं फ़क़त जिस्म नहीं हूँ कि फ़ना हो जाऊं
आग है , पानी है, मिटटी है, हवा है मुझमे

इक ये दुनिया जो मुहब्बत में बिछी जाये है
एक वो शख्स जो मुझसे ही खफा है मुझमे

अपनी नज़रों में ही क़द आज बढ़ा है अपना
जाने कैसा ये बदल आज हुआ है मुझमें

दुश्मनों में भी मेरा ज़िक्र ‘किरण’ है अक्सर
बात कोई तो ज़माने से जुदा है मुझमें 
 ********************************Kavita"kiran"

Sunday, April 1, 2012

कलेजा मुंह को ए सरकार आया.......


कलेजा मुंह को ए सरकार आया
है मुट्ठी में दिले-बेज़ार आया

हुआ इस दौर में दुश्वार जीना
ये दिल सजदे में साँसे हार आया

मेरे इज़हार के बदले में या रब!
तेरी जानिब से बस इन्कार आया

ख़ता मैं हूँ ख़ुदा तू है मुआफी
तेरे दम से ही बेड़ा पार आया

जिन्हें परहेज था मेरे सुख़न से
उन्हें ही आज मुझ पर प्यार आया

"किरण" जो भी गया तुझको मिटाने
वो जानो-दिल तुझ ही पे वार आया
*******
कविता'किरण'

Thursday, March 1, 2012

वत्सला से वज्र में ढल जाऊंगी, मैं नहीं हिमकण हूँ जो गल जाऊंगी....


वत्सला से वज्र में ढल जाऊंगी
मैं नहीं हिमकण हूँ जो गल जाऊंगी
दंभ के आकाश को छल जाऊँगी
मैं नहीं हिमकण हूँ जो गल जाऊँगी

पतझरों की पीर की पाती सही
वेदना के वंश की थाती सही
कल मेरा स्वागत करेगा सूर्योदय
आज दीपक की बुझी बाती सही

फिर स्वयं के ताप से जल जाऊँगी
मैं नही हिमकण हूँ जो गल जाऊँगी

मन मरुस्थल नेह निर्जल ताल है
रूप दिनकर का हुआ विकराल है
है विकल विश्वास विचलित प्राण हैं
कामना की देह सूखी डाल है

नीर-निश्चय से पुनः फल जाऊँगी

मैं नहीं हिमकण हूँ जो गल जाऊँगी

आत्म-बल का मै अखंडित जाप हूँ
प्रेरणा के गीत का आलाप हूँ
अपने स्वाभिमान की हूँ सारथी
स्वयंसिद्धा अपना परिचय आप हूँ

पुरुष की प्रभुताओं को खल जाऊँगी
मैं नहीं हिमकण हूँ जो गल जाऊँगी

सभ्यता मुझसे है मैं हूँ संस्कृति
आत्म गौरव की हूँ अनुपम आकृति
अपनी आभा का मुझे आभास है
लय हूँ जीवन की समय की हूँ गति

पीर के आँचल में भी पल जाऊँगी
मैं नहीं हिमकण हूँ जो गल जाऊँगी

तज के अब नारीत्व के संत्रास को
मैं रचूँगी इक नए इतिहास को
एक मंगल भोर का आव्हान कर
प्राण में भर लूँगी हर्ष-उल्लास को

भाल पर तम के 'किरण' मल जाऊँगी
मैं नहीं हिमकण हूँ जो गल जाऊँगी
---------------------------

गीत संग्रह 'ये तो केवल प्यार है' में से

Wednesday, February 1, 2012

तेरे बारे में सबसे पूछूं हूँ....


तेरे बारे में सबसे पूछूं हूँ
तू
है मुझमे तुझी को खोजूं हूँ

है नज़र तू ही तू नज़ारा भी
हर तरफ सिर्फ तुझको देखूं हूँ


मेरा चेहरा चमक उठे जानम
तेरे बारे मे जब भी सोचूं हूँ

तेरे दीदार को है बेकाबू
बडी मुश्किल से दिल को रोकू हूँ

ख़त लिखूं हूँ तुझे ख़यालों में

और खयालों में तुझको भेजू हूँ


बेख़ुदी का मेरी ये आलम है

तू कहां है तुझी से पुछूं हूँ

मुझको तुझसे ही कब मिली फुरसत
अपने बारे में कब मैं सोचूं हूँ


मौत को जी रही हूँ मैं पल पल

यूँ मज़े जिंदगी के लूटूं हूँ

मैं ‘किरण’ उसकी याद का स्वेटर

कभी खोलूं कभी समेटूं हूँ
********
कविता'किरण'

Thursday, December 1, 2011

जब जब आंख में आंसू आए


जब जब आंख में आंसू आए
तब तब लब ज्यादा मुस्काए

नहीं संभाला उसने आकर
हम ठोकर खाकर पछताए

कितने भोलेपन में हमने
इक पत्थर पे फूल चढाए

चाहत के संदेसों संग अब
रोज कबूतर कौन उडाए

नाम किसी का अपने दिल पर
कौन लिखे और कौन मिटाए

वो था इक खाली पैमाना
देख जिसे मयकश ललचाए

वक्त बदल ना पाये अपना
खुद को ही अब बदला जाए

कुछ तो दुनियादारी सीखो
कौन ‘किरण’ तुमको समझाए
---कविता‘किरण’






Sunday, November 13, 2011

मोमिन औ' दाग़ औ'ग़ालिब की ग़ज़ल-सी लड़की....

मोमिन औ' दाग़ औ'ग़ालिब की ग़ज़ल-सी लड़की
चांदनी रात में इक ताजमहल-सी लड़की

जिंदा रहने को ज़माने से लड़ेगी कब तक
झील के पानी में शफ्फाफ़  कँवल-सी लड़की

कोख़ को कब्र बना डाला जब इक औरत ने
कट गयी पकने से पहले ही फसल-सी लड़की

बेटी होना है  ज़माने में गुन्हा क्या  कोई
घिर गयी सख्त सवालों में सरल-सी लड़की

नर्म हाथों पे नसीहत के धरे अंगारे
चाँद छूने को गयी जब भी मचल-सी, लड़की

अपनी सांसों का सफ़रनामा शुरू से पहले
अपने अंजाम से जाती है दहल-सी, लड़की

बेटियां खूब दुआओं से मिला करती हैं
कौन कहता है ख़ुशी में है खलल-सी, लड़की

इतना कहना  है "किरण" आज के माँ-बापों से
बोझ समझो न है अल्लाह के फज़ल-सी, लड़की
***********
कविता'किरण'

Wednesday, September 14, 2011

ज़िन्दगी इस तरह क्यों आई हो, मानो सीलन-भरी रज़ाई हो...


ज़िन्दगी इस तरह क्यों आई हो
मानो सीलन-भरी रज़ाई हो

यूँ तो मेरी ही ज़िन्दगी हो तुम

फिर भी क्यों लग रही पराई हो

जो बुरे वक़्त ने है दी मुझको

तुम वही मेरी मुंह-दिखाई हो

रंजो-गम,अश्क,आह,तन्हाई

जाने क्या साथ ले के आई हो

बोझ साँसों का सह नहीं पाए

तुम वो कमज़ोर चारपाई हो

तुम पे कैसे यक़ीं कोई कर ले

तुम कभी जून हो जुलाई हो

मुद्दतों तक कुनैन खाई है

अब तो तक़दीर में मिठाई हो

लो मुकम्मल हुई ग़ज़ल आख़िर

वाह जी वा 'किरण' बधाई हो
-कविता"किरण"



Friday, September 2, 2011

बेवज़ह बस वबाल करते हो.......


बेवज़ह बस वबाल करते हो

जिंदगी को मुहाल करते हो


कब किसी का ख़याल करते हो

जान ! कितने सवाल करते हो


जी दुखाते हो पहले जी-भरकर

बाद इसके मलाल करते हो


खुद ही बर्खास्त करते हो दिल से

खुद ही वापिस बहाल करते हो


अश्क देते हो पहले आँखों में

बाद हाज़िर रूमाल करते हो


अपनी तीखी नज़र से पढ़-पढ़कर

मेरा चेहरा गुलाल करते हो


जब नज़र को नज़र समझती है

लफ्ज़ क्यों इस्तेमाल करते हो


पल में शोला हो पल में हो शबनम

तुम भी क्या-क्या कमाल करते हो

**********************

कविता" किरण "

Thursday, August 18, 2011

अधखुली आँख में सपन क्यों है....

अधखुली आँख में सपन क्यों है
खिल उठा देह का चमन क्यों है

सिमटा सिमटा-सा तन-सुमन क्यों है
और अदाओ में बांकपन क्यों है

मनचला हो गया है क्यों मौसम
बावरी हो गयी पवन क्यों है

सहमा सहमा हुआ-सा है दर्पण
अनमना अनमना-सा मन क्यों है

महका महका-सा है अँधेरा क्यूँ
दहका दहका हुआ-सा दिन क्यों है

कामनाएं हैं बहकी बहकी-सी
मन का चंचल हुआ हिरन क्यों है

हर सितम तुझपे जाँ छिड़कता है
तुझ में इतनी कशिश "किरण" क्यों है
************
कविता"किरण"